उपजिलाधिकारी जेवर ने किया रबूपुरा के गेहूँ क्रय केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण

   


 


 उपजिलाधिकारी जेवर ने किया रबूपुरा के गेहूँ क्रय केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण


 


गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देशानुसार शुक्रवार को उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के द्वारा रबूपुरा में संचालित सरकारी गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।उपजिलाधिकारी जेवर ने गेहूँ क्रय केन्द्रों पर आ रही समस्याओं के बारे जानकारी की और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में 15 अप्रैल से जनपद के सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, जिसके लिए जनपद गौतमबुद्धनगर में 28 गेहूँ क्रय केन्द्र और जेवर तहसील क्षेत्र में 12 गेहूँ क्रय केन्द्रों की स्थापना की गई है। उपजिलाधिकारी जेवर ने रबूपुरा मे केन्द्र संचालकों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कराने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये। उन्होंने केंद्र संचालकों को गेहूँ क्रय केन्द्रों पर मास्क लगाकर कार्य कराने और सेनेटाइज रखने के भी निर्देश दिए। गौरतलब है कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए किसानों के गेहूं की खरीद की जा रही है। किसान सरकार की इस नीति का लाभ उठाने के उद्देश्य से क्रय केन्द्रों पर अपने गेहूं की बिक्री करने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराकर 1925 रुपए प्रति कुंतल की दर से गेहूँ का रेट प्राप्त कर सकते हैं। 


Popular posts